दीपेन्द्र हुड्डा ने बवाना विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के लिए किया प्रचार, आप भी सक्रिय
बवाना विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र के समर्थन में हरियाणा से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा सुल्तानपुर डबास, बरवाला, पूंठ खुर्द, प्रहलादपुर बांगर, शाहबाद दौलतपुर में बैठकों में पहुंचे;
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मुंबई की सैर पर
आप के नेताओं ने उतारे दर्जनों विधायक व कई मंत्री
नई दिल्ली। बवाना विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार के समर्थन में हरियाणा से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज सुल्तानपुर डबास, बरवाला, पूंठ खुर्द, प्रहलादपुर बांगर, शाहबाद दौलतपुर में बैठकों में पहुंचे और कहा कि विकास की डोर सिर्फकांग्रेस पार्टी ही जोड़ती है।
उन्होंने सुरेन्द्र कुमार द्वारा किए गए बवाना विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए कामकाज का जिक्र करते हुए बताया कि महार्षि वाल्मीकि अस्पताल व हरियाणा की नहरों से बवाना क्षेत्र को पानी दिलाने के लिए सुरेन्द्र कुमार ने संघर्ष किया व सफलता पाई।
बवाना क्षेत्र हरियाणा की सीमा से लगा हुआ है जहां भारी तादाद में हरियाणा से आकर लोग देहात में बसे हुए है।
श्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली सरकार ने ढाई साल पहले जहां दिल्ली के विकास को छोड़ा था वह वहीं पर थमा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिस पंजाब ने आम आदमी पार्टी को चार सांसद दिए थे उस राज्य के लोगों ने आम आदमी पार्टी को नकार कर कांग्रेस को जीत दिलाई क्योंकि लोग समझ चुके हैं कि आम आदमी पार्टी लोगों से छलावा करने के अलावा कुछ नही करती।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भाजपा है जो झूठ और फूट की राजनीति करती है। भाजपा धर्म और जातपात की राजनीति करती है।
भाजपा ने चुनाव से पहले देश के प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वायदा किया था। जिसको बाद में चुनावी जुमला कहकर टाल दिया।
भाजपा ने किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने के लिए कहा था परंतु कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहते है कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नही की जा सकती है।
बवाना में आम आदमी पार्टी ने जहां पूरी ताकत झोंक दी है वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मुंबई की सैर पर हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने यहां पूरी टीम के साथ डेरा डाला हुआ है और पार्टी के कार्यकर्ता अब तक लगभग हर इलाके में पहुंच कर अपने पक्ष में वोट मांग चुके हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं की टोलियां उत्साह से यहां किसी तरह भाजपा की राह रोकने की पुरजेार कोशिश में जुटे हुए दिखते हैं।