विमान ईंधन की कीमतों में आई कमी, एक फीसदी हुआ सस्ता

 विमान ईंधन की कीमतों में आज से एक प्रतिशत के करीब कटौती की गई है जिससे विमान सेवा कंपनियों को थोड़ी राहत मिलेगी

Update: 2021-06-01 10:09 GMT

नयी दिल्ली।  विमान ईंधन की कीमतों में आज से एक प्रतिशत के करीब कटौती की गई है जिससे विमान सेवा कंपनियों को थोड़ी राहत मिलेगी।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से विमान ईंधन की कीमत 64,118.41 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले यह 64,770.53 रुपये प्रति किलोलीटर पर था। इस प्रकार यह 652.22 रुपये यानी 1.01 प्रतिशत सस्ता हुआ है।

मई में इसकी कीमत दो बार बढ़ाई गई थी। गत 01 मई को इसके मूल्य में सात फीसदी और 16 मई को फिर पांच फीसदी की वृद्धि की गई थी। दो बार में दिल्ली में इसका दाम 6,965.25 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा था।

मुंबई में विमान ईंधन का मूल्य 745.53 रुपये कम होकर 62,271.49 रुपये, कोलकाता में 624.37 रुपये कम होकर 68,271.49 रुपये और चेन्नई में 658.67 रुपये घटकर 65,715.74 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया।

Tags:    

Similar News