सदस्यों को 14 प्रतिशत का लाभांश देने की घोषणा

स्थानीय महिला नागरिक सहकारी बैंक  की वार्षिक आमसभा 30 सितंबर को बैंक परिसर में आयोजित की गई;

Update: 2018-10-02 17:31 GMT

महिला नागरिक बैंक की वार्षिक आमसभा संपन्न

महासमुंद। स्थानीय महिला नागरिक सहकारी बैंक  की वार्षिक आमसभा 30 सितंबर को बैंक परिसर में आयोजित की गई । बैंक अध्यक्ष श्रीमती अनिता रावटे एवं संचालक मंडल के सदस्यों ने मां सरस्वती एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत गान अनिता बंजारी एवं गीता जॉन ने किया। बैंक की अध्यक्ष श्रीमती रावटे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सहकारिता और सहभागिता के अभिन्न अंग के रुप में वर्ष 2017-18 के वार्षिक सम्मेलन एवं बैंक स्थापना के दो दशक की पूर्णता पर सर्वप्रथम प्रबंधकारिणी की समस्त बहनों, अंशधारियों, सहयोगी बैंकिंग संस्थान एवं बैंक संचालक के कार्य में संलग्न सभी कर्मचारी साथियों को   शुभकामनाएं दी। उन्होंने  कहा कि वक्त को गुजरते देर नहीं लगता ।

अच्छे वक्त की प्रतीक्षा किये बिना, वर्तमान के साथ चला जा सकता है और नि:संदेह हमने ऐसा किया है । 20 वर्ष पूर्व हमने सहभागिता का जो बीज बोया था, वह आज विशालकाय पेड़ के रुप में हमारे सामने है, जो हम सबके दृढ़़ संकल्प, दूरदृष्टि और निष्ठा का परिचायक है ।

बैंक के अंशधारी लगभग 5000 सदस्यों को 14 प्रतिशत का लाभांश देने की घोषणा की गई, जिसका करतल ध्वनि से आमसभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वागत किया गया । बैंक का प्रगति प्रतिवेदन सविस्तार जानकारी एवं समस्त विषय सूची को बैंक प्रबंधक संदीप कुमार दवे ने प्रस्तुत किया। जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों के द्वारा सर्व सम्मति से पारित कर अनुमोदित किया गया । बैंक द्वारा सदस्यों को प्रोत्साहन देने की विशिष्ट परंपरा के तहत अच्छे खातेदार एवं गणी सदस्यों जिसमें श्रीमती राजिन्दर कौर, श्रीमती सरिता साहू एवं विष्णुदेवी साहू, बकमा की सदस्य शांति चंद्राकर, पत्रकार उत्तरा विदानी, नीरबाई साहू, पूर्व पार्षद योजना सिंह एवं श्रीमती शांति चंद्राकर को अभिनंदन पत्र व श्रीफल से सम्मानित किया गया । बैंक की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अरुणा शुक्ला एवं श्रीमती रंजना शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सती साहू एवं तारिणी चंद्राकर ने भी वार्षिक आमसभा को संबोधित किया ।

आमसभा में उपस्थित  दीपक दुबे ने भी नारी शक्ति के महत्ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने सशक्त नारी - सशक्त समाज का नारा दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तारिणी चंद्राकर एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती निर्मला चंद्राकर ने किया । सभा में संचालक गण श्रीमती तारा जैन, श्रीमती श्याम कुमारी महिलांग, श्रीमती किरण सिंहल, इंद्राणी पांडे, सुनीता देवांगन, एवं सीता डोंडेकर, मंजूलता श्रीवास्तव, सपना ठाकुर, गीतांजली प्रधान, कमला सेन, कौशिल्या चंद्राकर, भगवती साहू, निशा रामटेके, अरविंद कौर, मधु नामदेव, यमुना वर्मा सहित संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिला उपस्थित थी।

Tags:    

Similar News