बोनस की घोषणा किसानों के साथ धोखा : कांग्रेस
राज्य की रमन सिंह सरकार ने किसानों को दीवाली से पहले 2100 करोड़ रुपए बोनस देने की घोषणा की है;
रायपुर। राज्य की रमन सिंह सरकार ने किसानों को दीवाली से पहले 2100 करोड़ रुपए बोनस देने की घोषणा की है।
हालांकि सरकार ने घोषणा नहीं कि है कि यह किस वर्ष का बोनस है लेकिन जिस राशि की घोषणा की गई है उससे स्पष्ट है कि यह सिर्फ एक वर्ष का बोनस है।
किसान पिछले तीन व,ोर्ं से बोनस का इंतजार कर रहा है क्योंकि रमन सिंह सरकार ने तीसरी पारी शुरू करने के साथ ही हर वर्ष 300 रुपए प्रति क्ंिवटल बोनस देने की घोषणा की थी। लेकिन बोनस सिर्फ एक साल मिला और उसके बाद से बोनस बकाया है।
इस हिसाब से अब सरकार किसानों के लिए तीन साल का बोनस की देनदार है। इसके अलावा भाजपा ने 2100 रुपए का समर्थन मूल्य देने की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नहीं हुई है। कांग्रेस किसानों के बोनस की मुद्दे पर लगातार संघर्ष करती रही है।
यह मुद्दा विधानसभा के हर सत्र में उठाया है और सड़कों पर भी इसे लेकर संघर्ष किया है। पिछले महीने ही किसानों की ओर से रमन सिंह को बोनस के मुद्दे पर कानूनी नोटिस भेजा गया था।
उक्ताशय की जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय एवं बदरूद्दीन कुरैशी, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, मििडया प्रवक्ता ज्ञानेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि बोनस की गोषणा कांग्रेस के संघर्ष का परिणाम है लेकिन यह अभी अधूरा है।
रमन सिंह ने अभी भूमिहीन खेत मजदूरों और सीमांत किसानों के लिए किसी भी तरह के राहत की घोषणा नहीं की है। यह छत्तीसगढ़ में एक बड़ा तबका है जो रोजगार की तलाश में दर भटक रहा है।
उनका कहना था कि वास्तविक उत्पादन प्रतिवर्ष लगभग 100 से 110 लाख टन के लगभग हुआ। लगभग 40 लाख टन धान जो कि विभिन्न कारणों से पंजीयन की दिक्कत, 15 क्ंिवटल से अधिक उत्पादन आदि के कारण सरकार ने नहीं खरीदा, इस पर बोनस की राशि सरकार के वायदे के हिसाब से देना चाहिए।