माउंटआबू एवं आबूरोड़ की जनता को राहत के लिए जल्द करेंगे फैसले : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि सिरोही जिले में माउंटआबू एवं आबूरोड की जनता को राहत दिलाने के लिए जल्द ही कुछ फैसले किये जायेंगे;

Update: 2022-10-30 20:24 GMT

सिरोही। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि सिरोही जिले में माउंटआबू एवं आबूरोड की जनता को राहत दिलाने के लिए जल्द ही कुछ फैसले किये जायेंगे।

श्री गहलोत ने आज आबू रोड़ पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। आबूरोड में चार साल में 18 बार नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के बदलने एवं अभी भी रिक्त पद को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री गहलोत ने कहा कि आबूरोड बड़ा शहर है , यहां कभी अधिशासी अधिकारी तो कभी चिकित्सकों की समस्या बनी रहती है। उन्होंने कहा “मेरे संज्ञान में आज अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त होने की बात आई है जल्दी इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।”

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनके द्वारा की जा रही रैलियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा के शासन से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। बहुत जल्द चुनाव होने हैं प्रदेश की जनता बदलाव की ओर देख रही है। उन्होंने राजस्थान में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में रहने वाले प्रदेशवासियों के लिए राज्य सरकार ने एक से बढ़कर एक योजनाएं बनाई है जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है।

उन्होंने माउंटआबू शहर के लिए बनाए गए मास्टर प्लान एवं माउंटआबू में पालिका द्वारा पट्टे जारी नहीं किए जाने पर बताया कि जल्द ही राज्य सरकार इस पर कोई उचित निर्णय लेकर आमजन को राहत प्रदान करेगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री के आबूरोड हवाई पट्टी पर पहुंचने पर सरकारी उपमुख्यसचेतक महेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सिरोही विधायक संयम लोढा, सांसद नीरज डांगी, कलक्टर डॉ भंवरलाल एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता आदि ने उनकी अगवानी कर उनका स्वागत किया ।

Full View

Tags:    

Similar News