रोहतक में स्कूल स्थलों की ई-नीलामी करने का निर्णय

हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने आईएमटी मानेसर, बावल, औद्योगिक सम्पदा पानीपत और रोहतक में स्कूल स्थलों की ई-नीलामी करने का निर्णय लिया है;

Update: 2018-02-12 17:51 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने आईएमटी मानेसर, बावल, औद्योगिक सम्पदा पानीपत और रोहतक में स्कूल स्थलों की ई-नीलामी करने का निर्णय लिया है।

निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि ई-नीलामी 28 फरवरी को प्रात: नौ बजे शुरू होगी और सायं तीन बजे तक चलेगी।

इनमें आईएमटी मानेसर फेज-दो 6075 वर्गमीटर, आईएमटी बावल, फेज-3 में 3078 वर्गमीटर, औद्योगिक सम्पदा पानीपत में 12474 वर्गमीटर और आईएमटी रोहतक फेज-तीन में 6257 वर्गमीटर के भूखंडों की नीलामी की जाएगी।

प्रवक्ता के अनुसार निगम ने औद्योगिक विकास केंद्र साहा में 202 आवासीय भूखंडों के आवंटन हेतु भी 26 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। ये भूखंड 450, 312.50 और 200 वर्ग मीटर आकार के हैं।

 

Tags:    

Similar News