विश्व पर्यावरण दिवस पर परिचर्चा तथा चित्रकला स्पर्धा

विज्ञान सभा पिथौरा  इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस  पर पर्यावरण संरक्षण एवं हमारी जिम्मेदारी विषय पर परिचर्चा तथा चित्रकला का आयोजन साहू हॉस्पिटल के सभागार में किया गया;

Update: 2018-06-07 15:53 GMT

पिथौरा।  विज्ञान सभा पिथौरा  इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण एवं हमारी जिम्मेदारी विषय पर परिचर्चा तथा चित्रकला का आयोजन साहू हॉस्पिटल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ डी एन साहू थे। अध्यक्षता विज्ञान सभा के अध्यक्ष एम डी प्रधान ने की।

विशिष्ट अतिथि के रुप में  स्वच्छता कमांडो पुष्पा डड़सेना , एम के साहू , व बीजू पटनायक  मंचासीन थे। चित्रकला  में नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 18 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। पर्यावरण संरक्षण विषय  पर उन्होंने  आकर्षक चित्र बनाएं तथा  चित्र के माध्यम से पर्यावरण संतुलन के महत्व को बताया।

परिचर्चा में शामिल दिव्यांग मित्र मंडल के संयोजक बीजू पटनायक ने कहां की पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर रोज पहल करना चाहिए। वक्ता  एवं विज्ञान कार्यकर्ता एम के साहू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण कर ही हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा पिथौरा इकाई  के अध्यक्ष  एम डी प्रधान ने पर्यावरण के असंतुलन से होने वाले खतरे की ओर ध्यान आकृष्ट कराया । उदबोधन सत्र के दौरान पर्यावरण के  क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा चित्रकला में प्रथम 5  स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

चित्रकला स्पर्धा में  सम्मानित होने वालों में क्रमश:  चंद्रमा पाढ़ी ,अनिता दास मानिकपुरी, अभिषेक कन्नौजे, मोहित कुमार ठाकुर, कृष्ण कुमार भोई, शामिल है ।  स्पर्धा  में शामिल नन्ही प्रतिभा राजवीर  एवं मोक्ष माही को  सांत्वना पुरस्कार प्रदाय किया गया। नगर पंचायत पिथौरा की स्वच्छता कमांडो पुष्पा डड़सेना को   शाल श्रीफल के साथ 1000  रुपये की नगद राशि स्व नारायण पटनायक की स्मृति  भेंट की गईं। 
तत्पश्चात स्वच्छता स्व सहायता समूह के 18 महिलाओं को भी  श्रीफल ,शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। पर्यावरण  एवं स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकद्वव अंतर्यामी प्रधान एवं हेमंत खुटे को अतिथियों ने शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किय । कार्यक्रम का संचालन  विज्ञान सभा के वरिष्ठ सदस्य अंतर्यामी ने आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा  के  संयुक्त सचिव हेमंत खुटे ने किया।
 

Tags:    

Similar News