मांगे पूरी नहीं होने पर निकाली जाएगी शव यात्रा

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का शिक्षा माफिया के विरोध में जेबीएम स्कूल पर चल रहा धरना सातवें दिन भी जारी रहा;

Update: 2018-05-14 14:33 GMT

नोएडा। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का शिक्षा माफिया के विरोध में जेबीएम स्कूल पर चल रहा धरना सातवें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता प्रकाश चौहान एवं संचालन मटरू नागर ने किया। 7 दिन बीत जाने पर भी जिला प्रशासन एवं नोएडा प्राधिकरण ने शिक्षा माफिया स्कूल के खिलाफ  कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई ।

किसानों का मानना है जिले के दोनों शक्तियां शिक्षा माफियाओं के आगे नतमस्तक हैं । माफिया इतने मजबूत दिख रहे हैं। लिहाजा यदि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो प्राधिकरण अधिकारियों की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाली जाएगी। 

 नोएडा प्राधिकरण जिला प्रशासन का कोई अधिकारी उनके खिलाफ  कार्रवाई करने में असमर्थ दिखाई दे रहा है। शायद शिक्षा माफियाओं की पकड़ सीधे प्रदेश सरकार से है जिस कारण अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करने में पंगु साबित हो रहे हैं। अभिभावको एवं बच्चों की शिक्षा व लूट में नूरा कुश्ती लड़ रहे हैं।

हर साल दिखावे के अलावा इनके पास कोई नीति संगत ताकत नहीं दिखाई दे रही है । 14 मई तक धरना जेबीएम पर जारी रहेगा, इसके बाद 15 मई से नोएडा प्राधिकरण के गेट पर अधिकारी की लापरवाही को उजागर किया जाएगा। यदि प्राधिकरण लीज डीड में लिखित नियम को अमल में नहीं लाता है तो समझा जाएगा अधिकारी भी शिक्षा माफियाओं के घालमेल में शामिल है । उन अधिकारियों का भी प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली जाएगी।

धरने में मुख्य रूप से बाबा हरिगिरी, लीलू राम हरबीर बाबा राजेंद्र चौहान, रमेश दीवान,प्रवीण शर्मा, विकास चौधरी, राजेश उपाध्याय रमेश चाचा रमेश धीमान जी मुंदर यादव हरि शंकर जय राम त्यागी ब्रजपाल पहलवान वीरेंद्र सुनील अमित बैसोया आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News