मेघालय में मशरूम खाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच

मेघालय के जयंतिया हिल्स जिले में जहरीला मशरूम खाने से रविवार को एक ही परिवार के मृत सदस्यों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी;

Update: 2020-05-03 18:58 GMT

शिलांग । मेघालय के जयंतिया हिल्स जिले में जहरीला मशरूम खाने से रविवार को एक ही परिवार के मृत सदस्यों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है।

लमिन गांव के सरपंच गोल्डन गशंगा ने यूनीवार्ता को फोन पर बताया, “एमस्ट्रांग खोंगलाह (23) की जहरीला मशरूम खाने से उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और मेडिकल विभाग में मौत हो गयी। ”

उन्होंने कहा कि भारत बंगलादेश सीमा पर एक परिवार के 18 सदस्यों को 23 अप्रैल को जंगली मशरूम खाने के बाद नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था । इनमें से 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

एक सात वर्षीय बालक दिलमाह गशंगा की हालत नाजुक बनी है और उसे शिलांग के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और अस्पताल में भर्ती दो अन्य मरीजों की हालत स्थिर बनी है।


Full View

Tags:    

Similar News