आठ दिनों में चौथे कैदी को मौत की सजा
अमेरिका के अर्कांसस प्रांत की एक जेल में पिछले आठ दिनों में चौथे कैदी को मौत की सजा दी गई है;
ग्रैडी, अर्क| अमेरिका के अर्कांसस प्रांत की एक जेल में पिछले आठ दिनों में चौथे कैदी को मौत की सजा दी गई है। एक चीयरलीडर की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे इस व्यक्ति ने जेल से भागने के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी थी ।
केंथ विलियम्स (38) को एक घातक इंजेक्शन दिया गया अौर कमिंस यूनिट जेल में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार नौ बजकर 35 मिनट पर उसे मृत घोषित किया गया। देश में पिछले 12 वर्षाें के दौरान किसी को मौत की सजा नहीं दी गई लेकिन जबकि 20 अप्रैल के बाद से अब तक कुल चार कैदियों को मौत की सजा दी जा चुकी है।
मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक घातक इंजेक्शन लगने के बाद, विलियम्स हिल रहा था और सांस लेने के लिए हांफता दिखाई दे रहा था। तीन मीडिया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “उसके चेहरे पर किसी प्रकार के दर्द के कोई संकेत नहीं थे।
विलियम्स ने 1998 में कालेज की एक 19 वर्षीय चीयरलीडर छात्रा की हत्या कर दी थी अौर उसे इस मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। लेकिन एक माह से कम की सजा काटने के दौरान वह 1999 में इस अति सुरक्षित जेल को तोड़कर फरार हो गया था। जेल से फरार होने के बाइ मिसूरी जाने के लिए उसने एक फार्म हाऊस पर सेसिल बोरेन (57) की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
जब वह उसके वाहन को लेकर फरार हो रहा था तो उसने एक व्यक्ति माइकल ग्रीनवुड के वाहन को टक्कर मार दी थी जिसकी मौके पर ही माैत हाे गई थी।
बाेरेन की हत्या के मामले में उसे मौत की सजा दी गई थी। उसकी मौत की सजा पर प्रतिक्रिया करते हुए बोरेन की पुत्री ने कहा “ यह इस मामले का निपटारा नहीे है और हमें इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करना है। ” लेकिन ग्रीनवुड की पुत्री कायला ग्रीनवुड ने उसकी मौत की सजा को माफ करने के लिए कल ही गवर्नर को पत्र भेजा था जिसमें कहा गया था कि उसकी मौत की सजा मेरे पिता काे वापिस नहीं ला सकती है और न ही उस नुकसान की भरपाई कर सकती है जो हो चुका है लेकिन यह अतिरिक्त दर्द जरूर देगी।