शिवपुर में करंट से युवक की मृत्यु
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील मुख्यालय स्थित एक दुकान में सो रहे एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-20 14:15 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील मुख्यालय स्थित एक दुकान में सो रहे एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत।
पुलिस के मुताबित छोटेलाल कोली (35) कल अपनी दुकान पर लगे कूलर पर पैर रखकर सो गया। उसी दौरान उसे कूलर से करंट लग गया तथा उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं, जिले के देहात थाना क्षेत्र में लुधावली बस्ती में रहने वाली एक नवविवाहित महिला ने कल शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के दौरान पूजा (22) घर में अकेला थी। उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह अभी पता नहीं चला है।