सुल्तानपुर में बिजली का तार टूटने से युवक की मौत
उतर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में आज बिजली का तार टूटकर गिरने से एक युवक की करंट लगने से मौत;
सुल्तानपुर। उतर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में आज बिजली का तार टूटकर गिरने से एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई जबकि उसका चाचा घायल हो गया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह कहा कि चांदा इलाके में नगर पंचायत कोइरीपुर मोहल्ला हनुमान नगर निवासी रमाकान्त अपने दरवाजे पर गाय का दूध निकाल रहा था।
इस दौरान बिजली का तार टूट कर गिर गया। तार की चपेट में आने से वहां खड़े उसके भतीजे सुनील मिश्र (18) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि रमाकान्त घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर कमैचा भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को पांच लाख की सहायता दिए जाने का निर्देश दिया।
साथ ही कहाकि घटना की उच्चस्तरीय जॅाच कराकर दोषी पाये अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।