बिहार में सत्याग्रह एक्सप्रेस से युवक की मौत
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के रक्सौल स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक का शव बरामद किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-20 11:22 GMT
रक्सौल। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के रक्सौल स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक का शव बरामद किया गया है।
रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि यात्रियों की सूचना पर कल देर शाम सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे से 18 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के भालपुर अंग्रेल निवासी सिंगेश्वर राय के पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गयी है जो मुरादाबाद से कमाकर अपने घर लौट रहा था।
सूत्रों ने बताया कि सुशील पहले से बीमार था और संभत: अत्यधिक गर्मी रहने के कारण उसकी मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।