सेप्टिक टैंक साफ करने उतरे 4 की मौत 

 छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार सुबह नवनिर्मित सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे चार लोगों की मौत हो गई;

Update: 2017-08-23 14:09 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मंगलवार सुबह नवनिर्मित सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह नवनिर्मित सेप्टिक टैंक के बगल में स्थित पुराने सेप्टिक टैंक की गैस लीक होने को माना जा रहा है।

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। हादसा सूरजपुर जिले के लटोरी गांव का है। जहां मंगलवार सुबह लटोरी निवासी 55 वर्षीय सत्यनारायण, उनका बेटा 30 वर्षीय भानू और घर निर्माण में लगे दो मजदूर 30 वर्षीय झेमल और विजय की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ये चारों नए सेप्टिक टैंक के निर्माण में लगे सेंट्रिंग को निकालने टैंक के अंदर गए थे। लेकिन जब वे बाहर नहीं आए तो गांव वालों को अंदेशा हुआ। अंदर जाने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई।

Tags:    

Similar News