करंट लगने से ग्रामीण की मौत
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र के रतनाली गांव में करंट लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-16 14:52 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र के रतनाली गांव में करंट लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम घर के बाहर कपड़े सूखा रहे रूपजी (55) निवासी रत्नाली की करंट लगने से मौत हो गई।
रूपजी जहां कपड़े सूखा रहा था, वहीं पास से बिजली का वायर गुजर रहा था। बिजली के वायर से करंट फैलने से कपड़े सूखा रहा रूपजी करंट की चपेट में आ गया।
अपने पिता को करंट की चपेट में आया देख तुरंत पुत्र जैमाल ने बिजली का वायर काट दिया, किन्तु दो मिनट के बाद ही रूपजी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।