नाव पलटने से दो की मौत
केरल के वायनाड जिले के वाणासुर सागर बांध में आज नाव पलटने दो मछुआरों की डूबकर मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-19 17:27 GMT
कलपेट्टा। केरल के वायनाड जिले के वाणासुर सागर बांध में आज नाव पलटने दो मछुआरों की डूबकर मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं।
पुलिस ने बताया कि सात मछुआरे नाव पर सवार होकर मछली पकड़ने के लिए बांध के पानी में उतरे थे।
तेज पानी के बहाव में नाव पलट गयी जिससे सभी मछुआरे पानी में डूब गए।
इनमें से तीन मछुआरे सुरक्षित पानी से बाहर आ गये और दो मछुआरों के शव बांध के किनारे पाये गये।
दो अन्य की तलाश की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान कोझिकोड़ निवासी मानिथोट्टिल मेलविन (34) और वावनंद निवासी पदिझारेकुडियल विल्सन (52) के रूप में की गई है।
लापता मछुआरों के नाम कोझिकोड़ निवासी कत्तिलदत सचिन(20) और वत्ताछोड़ बिनु(42) हैं।