बस्ती सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-26 13:35 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल रात रामजानकी मार्ग पर तेज रफ्तार टैक्टर ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार रामकुमार (32) और उसकी पत्नी रीना (27) और एक साल के बच्चे की मृत्यु हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में
भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।