शशि कपूर के निधन से फिल्म जगत शोक में डूबा
दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता शशि कपूर के निधन से फिल्म जगत शोक में डूब गया है;
मुंबई। दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता शशि कपूर के निधन से फिल्म जगत शोक में डूब गया है। फिल्मी हस्तियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। शशि कपूर की साथी कलाकार सिमी ग्रेवाल ने उनके निधन को 'एक युग का अंत' बताया। इसके अलावा उनके सह अभिनेता रहे राजबब्बर, सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर, फिल्म निर्माता करण जौहर व हंसल मेहता ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि 'सर्वाधिक आकर्षक' अभिनेता रहे शशि कपूर उनकी यादों में हमेशा बने रहेंगे।
शशि कपूर का सोमवार को कोकिलाबेन अस्पताल में 79 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें कुछ समय पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शशि कपूर को कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया, "मैं मेरे सह-कलाकार रहे शशि के निधन से बेहद दुखी हूं। कपूर खानदान की उस पीढ़ी का अंतिम चिराग बुझ गया। एक युग का अंत हो गया। उनकी फिल्में और बहुमूल्य यादें रह गई हैं।"
Am deeply saddened by the passing away of my co-star #ShashiKapoor. The last of that generation of Kapoors gone. A gentleman and friend gone. An era gone.. All that remains are his films...and precious memories.. 😭 RIP Shashi-ji.
राज बब्बर ने ट्वीट में कहा, "दिग्गज अभिनेता शशि कपूर जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। हमेशा आपका आकर्षक व्यक्तित्व व महानता याद रहेगी। आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।"
Deeply saddened by the demise of the legend #ShashiKapoor ji.
Shall always miss your charm and your greatness. You will live in our hearts for all times to come. pic.twitter.com/mjsoXCBEtN
हंसल मेहता ने कहा, "शशि कपूर की आत्मा को शांति मिले। आकर्षक व्यक्ति, बहादुर निर्माता, प्यारा अभिनेता व मेरा पड़ोसी अब नहीं रहा।"
Such a beautiful man. #RIPShashiKapoor pic.twitter.com/GdQJtp8KBT
आमिर खान ने अपने ट्वीट में कहा, "शशि अंकल सिर्फ एक महान अभिनेता व एक उत्साही फिल्म निर्माता ही नहीं, बल्कि एक अद्भुत इंसान भी थे। उनके कार्य ने हमेशा भारतीय दर्शकों को खूब आनंद दिया है। भारतीय थिएटर के बारे में उनकी समझ विशाल थी। पृथ्वी थिएटर कलाकारों व दर्शकों दोनों का पसंदीदा स्थल है। उनका निधन हम सभी के लिए एक दुखद दिन है। मेरी संवेदनाएं संजना, कुनाल, करन व परिवार के हर सदस्य के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
— Aamir Khan (@aamir_khan) December 4, 2017
लता मंगेशकर ने कहा, "शशि कपूर के निधन से मैं अत्यंत दुखी हूं। वह बहुत ही अच्छे इंसान थे।"
Mujhe abhi pata chala ki guni Abhineta Shashi Kapoor ji ka aaj swargwas hua .Ye sunkar mujhe bahut dukh hua, wo ek bahut bhale insaan the. Meri unko vinamra shraddhanjali.
संजय दत्त ने कहा, "इस इंडस्ट्री में उनके योगदान को याद रखा जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले। शशि जी आप सदैव याद आएंगे।"
His contribution to this industry will be remembered. May his soul rest in peace. Shashi Kapoor ji you will be missed always. 🙏🏻
करण जौहर ने कहा, "शशि जी की आत्मा को शांति मिले। फिल्म व थिएटर में उनकी असाधारण विरासत है। उनका कार्य हमेशा जीवित रहेगा।"
#RIPShashiKapoor ...the most charming and enigmatic actor ever...a gentleman movie star! His legacy in film and theatre is exceptional...thoughts and prayers with the family....his work will always live on... pic.twitter.com/U9jsAGxGET
अजय देवगन ने कहा, "आपक कार्य भुलाया नहीं जा सकेगा। शशि कपूर जी की आत्मा को शांति मिले।"
You won't be forgotten. Rest in peace #ShashiKapoor ji.
एहसान नूरानी ने कहा, "शशि कपूर की आत्मा को शांति मिले। एक भद्र व्यक्ति व दृष्टा। हम भाग्यशाली हैं कि 'विजेता' की शूटिंग के दौरान आप से बातचीत का अवसर मिला। आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे।"
RIP #ShashiKapoor a gentleman and a visionary .... was lucky to have interacted with you during the shoot for Vijeyta ..... in our memories for ever !!!
रितेश सिद्धवानी ने कहा, "अपने सबसे करिश्माई सुंदर अभिनेता के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। सर आप हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।"
Sad to hear about the passing away of our most charismatic handsome & finest actor #ShashiKapoor. Sir you will always remain in our hearts. RIP
जावेद जाफरी ने कहा, "मेरे पंसदीदा में से एक का आज निधन हो गया। एक सुंदर सज्जन पुरुष जो 40 से ज्यादा सालों तक मनोरंजन करता रहा। उनकी प्यारी मुस्कान सदैव यादों में रहेगी।"
RIP #ShashiKapoor Ji! Our heartfelt condolences to the Kapoor family !
“Mere Paas Maa Hai”.
(A Wonderful Dialogue from one of his Feature).
अर्जुन रामपाल ने कहा, "बेहद आकर्षक शशि कपूर जी के निधन की खबर से दुखी हूं। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। उनकी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद जो उन्होंने हमें दिया। कपूर परिवार के लिए संवेदनाएं।"
So sad to hear the passing of the most charming #ShashiKapoor ji, really saddened by this news. Pray for his soul to find peace. Thank him for the amazing memories he gave us all. Condolences to the Kapoor family. #RIP SIR.
इसके अलावा मोहित मारवाह, विवेक अग्निहोत्री, रेणुका शहाणे, विपाशा बासु, राहुल बोस ने भी ट्वीट कर शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी।
My favourite shashi kapoor rests in peace today 🙏🏽 will be remembered always pic.twitter.com/hv2KQOgOyf