परेड के दौरान हार्ट अटैक से सिपाही की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अाज सुबह पुलिस परेड के दौरान एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी सिपाही की मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-13 11:30 GMT
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अाज सुबह पुलिस परेड के दौरान एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी सिपाही की मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं।
गौतम बुद्ध नगर की पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमति सुनीती ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे पुलिस लाइन ग्रेटर नोएडा में दैनिक परेड चल रही थी। इसी दौरान एक सिपाही हसमत अली अचानक बेहोश होकर गिर गया। बेहोशी की हालत में अली को पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अली की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उसका शव अस्पताल में ही है और उसे पुलिस लाइंस लाने की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सिपाही हसमत अली पीवीआर कंट्रोल रूम पर तैनात था और उसके परिवार को सूचना भेज दी गई है।