सोसाइटी में 11वीं मंजिल से गिरकर व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के पास बनी आशियाना सोसाइटी में बुधवार को 11वीं मंजिल से गिरने पर एक व्यक्ति की संग्दिध हालत में मौत हो गई

Update: 2017-06-29 14:02 GMT

ग्रेटर नोएडा।  सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के पास बनी आशियाना सोसाइटी में बुधवार को 11वीं मंजिल से गिरने पर एक व्यक्ति की संग्दिध हालत में मौत हो गई। सोसाइटी के लोग पुख्ता तौर पर नहीं बता पा रहे हैं कि व्यक्ति की किस मंजिल से गिरकर मौत हुई हैं।

पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की बहन ग्यारवी मंजिल पर रहती हैं जिन से वो मिलने गया था संभवत: पुलिस इसी मंजिल से गिरकर मौत होना मान रही हैं।

सोसाइटी में स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को कैलाश अस्पताल में लेकर गए जहां डाक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।

मूलरूप से ये मधुबनी बिहार के रहने वाले अंजनी कुमार झा (40) पुत्र आई के झा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के आशियाना सोसाइटी में  फ्लैट नंबर 205 में अपने परिवार के साथ रहते थे। अंजनी कुमार की पत्नी सोसाइटी के पास के स्कूल में पढ़ाती हैं और इनके जुड़वा दोनो बेटे सातवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक अंजनी कुमार की बहन लता ठाकुर इसी सोसाइटी में ग्यारवी मंजिल पर फ्लैट नंबर 1107 में रहती हैं। लता ठाकुर अपने पति अजय ठाकुर के साथ रहती हैं। बुधवार को दोपहर में लगभग तीन बजकर तीस मिनट पर ब्लाक के गार्ड ने अंजनी कुमार के सोसाइटी की बिल्डिंग से गिरने की सूचना दी।

अंजनी कुमार के जीजा अजय ने बताया कि वो अपने दफ्तर में थे तो उनकी पत्नी लता ने अंजनी के बिल्डिंग से गिरकर मौत होने की सूचना दी। अजय के मुताबिक अंजनी कुमार को परिवार वाले फौरन अस्पताल ले गए लेकिन पुलिस ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।

अंजनी पहले निजी कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद खुद को काम करने लगा था जिस में नुकसान हो गया था। कुछ सालों के बाद इसने शेयर बाजार में काम किया उसमें भी नुकसान उठाना पड़ा और फिलहाल कुछ समय से बेरोजगार चल रहा था। 

Tags:    

Similar News