डाक्टरों की कहासुनी के बीच गर्भस्थ शिशु की मौत
डाक्टरों की संवेदनहीनता के कारण यहां के उमेद अस्पताल में एक गर्भवती महिला की सर्जरी के दौरान आपरेशन थियेटर में डाक्टरों की कहासुनी के बीच गर्भस्थ शिशु की मौत हाे गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-30 15:11 GMT
जोधपुर। डाक्टरों की संवेदनहीनता के कारण यहां के उमेद अस्पताल में एक गर्भवती महिला की सर्जरी के दौरान आपरेशन थियेटर में डाक्टरों की कहासुनी के बीच गर्भस्थ शिशु की मौत हाे गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुये अधिकारियों को आज दो बजे तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये हैं।
उधर इस घटना के बाद चिकित्सा कालेज के प्रधानाचार्य ए एल भट्ट ने बताया कि कहासुनी कर रहे दोनों डाक्टरों को तुरंत हटा दिया गया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
वीडियो में डाक्टर महिला की सर्जरी करने के बजाय आपस में कहासुनी करते नजर आ रहे हैं और इस दौरान गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। डाक्टरों के मध्य हुई कहासुनी कैमरे में रिकार्ड हो गई।