नरसिंह जिले में इंजीनियर की नदी में डूबने से मौत
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज पिकनिक मनाने गये एक इंजीनियर की नदी में डूबने से मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-08-04 18:31 GMT
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज पिकनिक मनाने गये एक इंजीनियर की नदी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर चीचली थाना क्षेत्र में एनटीपीसी में कार्यरत इंजीनियर आजाद राय (33) अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक मनाने के लिए रेवा नदी गए थे।
उसी दौरान नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि पांच साल के बच्चे को मछुआरों ने बचा लिया।