बच्चों की मौत मामले की होगी जांच: सिलावट

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शहड़ोल जिला अस्पताल में छह बच्चों की मौत की घटना को दुखद बताते हुए आज कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।

Update: 2020-01-15 18:04 GMT

शहड़ोल। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शहड़ोल जिला अस्पताल में छह बच्चों की मौत की घटना को दुखद बताते हुए आज कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।

श्री सिलावट ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मामला दुखद है, जांच की घोषणा कर दी गयी है, जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हे दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है, इसलिए अब तक तीन तीन मंत्री यहां आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में विशेष पैकेज देकर डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। इसके अलावा हर संभाग में एक-एक विशेष समिति मनायी जा रही है, जो ऐसे मामलों को देखेगी।

इससे पहले श्री सिलावट दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बच्चों की मौत के मामले में पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का भ्रमण भी किया।
 

Full View

Tags:    

Similar News