ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड पर आज ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-08-16 17:16 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड पर आज ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक रामचौकी गांव के निकट पर रेल लाइन ट्रेन से कटकर लगभग 60 साल के व्यक्ति की मौत हो गयी।
उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है । उन्होंने कहा कि अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि वृद्ध आत्महत्या की या हादसे के कारण उसकी कटने से मृत्यु हुई है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।