प्रतापगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कोहन्दौर क्षेत्र में आज ट्रेन की चपेट में आने से एक चिकित्सक की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-03 16:42 GMT
प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कोहन्दौर क्षेत्र में आज ट्रेन की चपेट में आने से एक चिकित्सक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कसियाही गांव निवासी चिकित्सक हरिकेश सिंह (58) सुबह करीब दस बजे मोटरसाइकिल से क्लीनिक जा रहे थे।
पंडरी गाँव के पास मानव रहित रेलवे क्रासिंग को पार करते समय सुल्तानपुर की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गये जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया शव पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।