गोण्डा में करंट लगने से एक युवक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में दुकान पर काम करने वाले एक युवक की करंट लगने से मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-04 10:07 GMT
गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में दुकान पर काम करने वाले एक युवक की करंट लगने से मृत्यु हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साहब गंज निवासी 18 वर्षीय अनमोल राय एक निजी दुकान पर नौकरी करता था । कल रात दुकान में अचानक करंट की चपेट में आ गया । गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । इस सिलसिले में पुलिस छानबीन कर रही है ।