जबलपुर में एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-19 11:54 GMT
जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुबरा में कल मोहन ठाकुर (35) जब खेत में लगे पंप को निकाल रहा था उसी दौरान सर्प ने डस लिया। हादसे में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
एक अन्य घटना में गोसलपुर थाना क्षेत्र के भदमकला निवासी जगन्नाथ सेन (45) की करंट से मौत हो गई।
दोनों मामलें में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।