इंडोनेशिया में नौका पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 12 लापता
इंडोनेशिया के कालीमानतान प्रांत में क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही नौका के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य लापता हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-21 17:52 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया के कालीमानतान प्रांत में क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रही नौका के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 12 अन्य लापता हो गए। राहत एवं बचावकर्मियों ने आज यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सूहरी सिनागा ने बताया कि इस नौका में 24 यात्री सवार थे और यह कापुन नदी को पार कर रही थी और इसी दौरान पलट जाने से यह हादसा हुआ।
इस घटना में एक यात्री की मौत हो गयी और 12 अन्य लापता हो गये। बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।