रायबरेली में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-24 16:36 GMT
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गुरुबख्शगंज क्षेत्र में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहा बताया कि गुरबख्शगंज क्षेत्र के बांस गांव निवासी सांवले यादव(40) सुबह करीब आठ बजे अपने खेतों में काम कर रहा था।
अचानक बिजली चमकी और खेत में काम कर रहे किसान पर जा गिरी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होंने कहा कि मृतक की तीन अविवाहित पुत्रियाँ व एक पुत्र है जो कि अभी छोटे है। मृतक ही अपने घर का अकेला कमाने वाला था।
इस दैवीय आपदा से मृतक के घरवाले गहरे सदमे में है। पुलिस ने कहा कि इस दैवीय आपदा के विषय मे तहरीर मृतक के परिजनों की ओर से दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।