बिजली के खंभे पर कार्य कर रहे एक लाइन मैन की मौत, दूसरा गंभीर रूप घायल

श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में दो अलग - अलग गांवो में बिजली के खंभे पर चढ़ कर कार्य कर रहे लाइन मैनो की अचानक बिजली चालू होने पर खंभे से गिरने से एक की मोैत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल ह

Update: 2019-05-30 13:24 GMT

श्योपुर । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में दो अलग - अलग गांवो में बिजली के खंभे पर चढ़ कर कार्य कर रहे लाइन मैनो की अचानक बिजली चालू होने पर खंभे से गिरने से एक की मोैत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज बिजली के मेंटेनेंस के लिए लाइन बंद होने के बाद एक ही लाइन पर दो अलग - अलग गांवों टेहला व मेवाड़ा में विनोद बैरवा व जाकिर खान खंभे पर चढ़ कर कार्य कर रहे थे। कुछ देर बाद बिजली अचानक चालू होगई तो करंट लगने से दोनों नीचे गिर गये, जिससे जाकिर की मौके पर ही मौत हो गयी और विनोद गंभीर रूप से घायल हाे गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News