दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में बोरिंग फेल होने से कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई;

Update: 2017-07-13 16:44 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में बोरिंग फेल होने से कर्ज चुकाने को लेकर चिंतित एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

मानपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्योपुर मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर जावदेश्वर गांव निवासी किसान केदार लाल मीणा ने लंबे समय से बैंक में केसीसी लोन के लिए आवेदन किया हुआ था, लेकिन उसे बैंक से लोन नहीं मिला था।

इसके बाद किसान ने खरीफ की फसल तैयारी के लिए स्थानीय साहूकारों से तीन लाख रुपए का कर्ज लेते हुए नलकूप खनन कराया, लेकिन मंगलवार को मोटर डालने पर नलकूप में पानी नहीं निकला।

सूत्रों के मुताबिक पानी नहीं निकलने के सदमे से किसान खेत में ही बेहोश हो गया, जिसके बाद रात में उसके सीने में दर्द हुअा और उसकी मौत हो गई।

किसान की पत्नी प्रसादी बाई ने बताया कि उनके पति मंगलवार को बोर फेल होने से कर्ज और ब्याज चुकाने को लेकर चिंतित थे।

उसी रात सीने में दर्द के बाद किसान की मौत हो गई। अनुविभागीय दंडाधिकारी आरबी सिन्डोस्कर ने मामले की जानकारी पटवारी से तलब की है ।

Tags:    

Similar News