राजस्थान : युवती की ससुराल में हुई संदिग्ध हालत में मौत
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में कल शाम को युवती की उसके ससुराल में संदिग्ध हालत में हुई मौत।;
श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में कल शाम को युवती की उसके ससुराल में संदिग्ध हालत में हुई मौत।
पुलिस के मूताबित नोहर कस्बे के वार्ड़ 26 निवासी प्रवीण की अपने घर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो प्रवीण का शव चारपाई पर पड़ा मिला था।
प्रवाण के गर्दन पर चोट के निशान थे। युवती के पिता झुंझुनू जिले के सूरजगढ निवासी निसार अली ने जावेद खान,उसके पिता असगर खान, मां बलकेश,भाई रफीक और भाभी शहनाज पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी विक्रमसिंह के अनुसार मृतका के ससुराल वालों ने बताया प्रवीण ने फांसी का फंदा लगा लिया था,
लेकिन पुलिस वहां पहुंची तो प्रवीण चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे।
पुलिस ने शव को आज अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की जांच पुलिस उपधीक्षक अंतर सिंह पूनिया कर रहे हैं।