ड्रग ओवरडोज से युवक की मौत
क्लब से निकलने के बाद शशांक को बेचैनी महसूस हुई जिसके बाद उसे गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया जहां रविवार को उसकी मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-01 16:25 GMT
पणजी। गोवा में हैदराबाद के एक युवक की संदिग्ध ड्रग ओवरडोज से मौत हो गई।
वह अपने एक दोस्त के साथ अंजुना के रेव क्लब में पार्टी कर रहा था, जहां यह घटना हुई।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान शशांक शर्मा (24) के रूप में हुई जो रविवार दोपहर को पणजी से 20 किलोमीटर दूर एक क्लब में पार्टी कर रहा था।
प्रवक्ता ने कहा, "क्लब से निकलने के बाद शशांक को बेचैनी महसूस हुई जिसके बाद उसे गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।"
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शशांक ने मरने से पहले अपने दोस्त को बताया था कि उसने क्लब में एक टैबलेट खाई थी, जिससे उसे बैचेनी हुई।