वैष्णो देवी की यात्रा पर आए श्रद्धालु को दिल का दौरा पड़ने से मौत
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी की यात्रा पर अाए एक श्रद्वालुु की भवन में दिल का दौरा पड़ने से मौत हाे गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-02 13:23 GMT
जम्मू। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी की यात्रा पर अाए एक श्रद्वालुु की भवन में दिल का दौरा पड़ने से मौत हाे गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्याेधन प्रधान(63) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के वार्ड नंबर 17 चक्रधरपुर के पंप रोड़ के रहने वाले थे और मंगलवार सुबह भवन में एक्सरे मशीन के पास अचानक बेेहोश होकर गिर पड़े। वह कटरा से भवन की यात्रा पर थे। उन्हें तुुुरंत भवन स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को साैंप दिया गया।