आपसी विवाद के चलते मौत के घाट उतारा

समीपस्थ ग्राम मांठ में आपसी विवाद के चलते दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया;

Update: 2018-10-22 16:47 GMT

खरोरा।  समीपस्थ ग्राम मांठ में आपसी विवाद के चलते दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार  विमल यादव व जसवंत यादव का मुलाकात नया बस स्टैंड खरोरा में होने के उपरांत इसी बीच एक अन्य दोस्त चंद्रेश यादव मोटरसाइकिल में पहुंच गया ।  यहां तीनों ने शराब पीने का कार्यक्रम बना मोटरसाइकिल में अंग्रेजी शराब दुकान से शराब खरीदकर नया बस स्टैंड खरोरा पहुंच शराब का सेवन किया ।

 इसी बीच शराब पीते पीते विमल यादव पिता दऊवा यादव 25 वर्ष  जसवंत यादव पिता स्वर्गीय हजारी प्रसाद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जहां झुमा झटकी  के बाद एक अन्य दोस्त चंद्रेश यादव ने समझाकर मामला शांत करवा  दिया।  उसके बाद माठ के शनि मंदिर के पास उतारा, मोटरसाइकिल के उतरते ही दोनों में फिर विवाद  हो गया  जिसे देख कर चंद्रेश यादव ने उन्हें छोड़कर अपने घर चला गया।  दोस्त के जाने के बाद जसवंत  यादव ने विमल यादव को थप्पड़ मारने लगा।

इससे गुस्साए विमल यादव ने अपने साथ रखें दूध के स्टील के डिब्बे से जसवंत यादव के सिर व चेहरे पर पर कई वार किया जसवंत यादव की मौत घटनास्थल पर हो गई ।  खरोरा थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि विमल यादव जसवंत यादव शराब पीने के दौरान विवाद हो गया विवाद बढ़ने मृतक द्वारा आरोपी के मार खाने के बाद गुस्से के चलते अपने पास रखे स्टील के दूध के डिब्बे से सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के कारण जसवंत यादव की मौत घटनास्थल पर हो गई । बताया जाता है कि दोनों ने इसके पहले खूब शराब पी थी ।  विमल यादव पिता दऊवा यादव को हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । वहीं लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया ।  
 

Tags:    

Similar News