कासगंज में मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की दब कर मौत
उत्तर प्रदेश में कासगंज के अमांपुर क्षेत्र में गुरूवार को भवन निर्माण के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की दब कर मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-05 13:56 GMT
कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज के अमांपुर क्षेत्र में गुरूवार को भवन निर्माण के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की दब कर मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि सेवक गांव में यह हादसा उस समय हुआ जब एक मकान की नींव के लिये खुदाई की जा रही थी कि अचानक मिट्टी की ढाय धसक गयी और राजकुमार और हरिओम दब गये।
निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और ग्रामीणों ने दबे श्रमिकों को बाहर निकाला मगर तब तक उन्होने दम तोड दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।