बिहार में महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत बढ़ा
बिहार सरकार ने पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन या पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी सेवकों एवं पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।;
पटना । बिहार सरकार ने पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन या पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी सेवकों एवं पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद बताया कि पांचवें केन्द्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार अपुनरीक्षित वेतनमान में वेतन या पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को अब 295 प्रतिशत के स्थान पर 312 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि महंगाई भत्ते में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी 01 जुलाई 2019 से प्रभावी हो गई है।
डॉ. प्रसाद ने बताया कि पष्ठम् केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार अपुनरीक्षित वेतनमान में वेतन या पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य के सरकारी सेवकों, पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को अब 154 प्रतिशत के स्थान पर 164 प्रतिशत महंगाई भत्ता या राहत मिलेगा। उन्होंने बताया कि महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत की वृद्धि 01 जुलाई 2019 से प्रभावी हो गई है।