मूक-बधिर बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
मूकबधिर बच्चों को सामाजिक धारा के साथ जोड़ने की पहल करते हुए गुरुवार को माता भगवंती चड्ढा निकेतन स्कूल ने अपना 18वां वार्षिक समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया।;
नोएडा। मूकबधिर बच्चों को सामाजिक धारा के साथ जोड़ने की पहल करते हुए गुरुवार को माता भगवंती चड्ढा निकेतन स्कूल ने अपना 18वां वार्षिक समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया। इस मौके पर मूकबधिर बच्चों द्वारा यादें बचपन की थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही कई अन्य सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के अगले चरण में ग्रुप के वाइस चेयरमैन मनप्रीत सिंह चड्ढा ने एक तस्वीर आधारित ऐप वाक्य व ई कामर्स पोर्टल का शुभारंभ किया। यह ऐप ऑटिज्म, सेरिब्रल पाल्सी और अन्य मानसिक एवं शारीरिक रूप से निशक्त बच्चों को सामाजिक धारा के साथ जोड़ने की मुहिम है।
जबकि ई कामर्स पोर्टल पर मूकबधिर बच्चों द्वारा अपने हाथों से बनाए गए उत्पादों को बेचा जा सकेगा। ताकि उनकी आत्मनिर्भरता को समाज के सामने लाया जा सके। कार्यक्रम के अंत में वाइस चेयरमैन द्वारा स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी की इच्छा थी कि मानसिक रुप से अक्षम जरूरत वाले बच्चों के लिए एक ऐसा माहौल विकसित किया जाए, जहां वे आर्थिक व सामाजिक तौर पर स्वतंत्र बन सकें। इस मुहिम को आगे तभी बढ़ाया जा सकता है जब हम सब लोग मिलकर इन बच्चों का समर्थन करे और इन्हें समाज से उपेक्षित न कर इन्हें समाज का अभिन्न अंग मानते हुए इन्हें स्वीकारे।