पटना में युवक का शव बरामद

बिहार में राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से आज सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया।;

Update: 2019-09-22 11:31 GMT

पटना । बिहार में राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से आज सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने वन विभाग के कार्यालय के मुख्य गेट के सामने से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की उम्र 30 वर्ष है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।

सूत्रों ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं । पुलिस को आशंका है कि युवक शराबी था और अधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुयी होगी । शव पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News