जौनपुर में खेत मे युवक का मिला शव
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र में आज मक्का के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी
By : एजेंसी
Update: 2019-08-19 13:19 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के रामपुर क्षेत्र में आज मक्का के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
परिजन युवक की हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। आशंका यह भी है कि युवक के हत्या कर लाश को मक्का के खेत में फेंक दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक जमालपुर चौकी क्षेत्र में औंरा पटेल बस्ती निवासी सुनील कुमार पटेल (25) रविवार रात अपने मोबाइल की दुकान बंद कर घर पर खाना पीना खाकर सो गया।
परिजनों की माना जाए तो वह रात दस बजे तक अपने बिस्तर पर सोया हुआ देखा गया उसके बाद सभी परिजन घर के अंदर सो गए।
आज तड़के करीब पांच बजे शौच के लिये जा रहे ग्रामीणों की नजर मक्का के खेत में पड़े शव की ओर गयी और उन्होने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।