बीकानेर जिले के नहर में मिले युवक युवती के शव

राजस्थान में बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में आज कोलायत लिफ्ट हैड नम्बर-8 में आज दो शव मिलने से सनसनी फैल गई;

Update: 2019-08-06 17:33 GMT

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में आज कोलायत लिफ्ट हैड नम्बर-8 में आज दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। 

पुलिस ने कहा कि देवड़ा की ढाणी के समीप नहर में ग्रामीणों ने दो शव देखे तो उन्होंने पुलिस को इत्तिला की।

जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर से युवक और युवती के शव निकलवाये। पुलिस ने कहा कि दोनों की शिनाख्त

रिड़मलसर खारिया निवासी सवाई सिंह तथा 860आरडी निवासी कांता कंवर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवती की शादी दो महीने पहले ही हुई थी।

पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल दोनों शवों को बज्जू मोर्चरी में रखवाया है। 

Full View

Tags:    

Similar News