मेडिकल कॉलेज को दान में मिला सेवा निवृत बैंक कर्मचारी का शव

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा मेडिकल काॅलेज को आज सुबह स्टेट बैंक से सेवा निवृत कर्मचारी का शव दान में मिला। मृतक ने अपनी वसीयत में ऐसी इच्छा व्यक्त की थी;

Update: 2019-08-12 23:15 GMT

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा मेडिकल काॅलेज को आज सुबह स्टेट बैंक से सेवा निवृत कर्मचारी का शव दान में मिला। मृतक ने अपनी वसीयत में ऐसी इच्छा व्यक्त की थी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा नगर की बैंक कालोनी में निवास करने वाले सत्य प्रकाश शुक्ला का कल रात्रि में निधन हो गया था। उन्होने अपनी वसीयत में इच्छा व्यक्त की थी कि मरणोपरांत उनका शव मेडीकल कालेज को दान में दिया जाए। जिसका पालन करते हुए उनकी पत्नी सहित परिवार जनों ने शव को मेडीकल काॅलेज को सौंप दिया।

यह भी संयोग है कि छिंदवाड़ा मेडीकल कालेज में प्रथम वर्ष की पढाई इसी माह प्रारंभ हुई है और मेडिकल कॉलेज छिदंवाड़ा को पहला शव दान में प्राप्त हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News