देवबंद में अफगानी शरणार्थी का शव होटल में मिला
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद के होटल से शनिवार को एक अफगानी शरणार्थी का शव पाया गया ।
By : एजेंसी
Update: 2020-01-18 13:33 GMT
देवबंद। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद के होटल से शनिवार को एक अफगानी शरणार्थी का शव पाया गया ।
पुलिस ने यहां कहा कि बीस साल का अफगानी शरणार्थी इस्तामुल्ला नियाजी अपनी मां के साथ कुछ दिन पहले यहां आया था और देवबंद के मदरसे में शामिल होना चाहता था । वह देवबंद के खानकार इलाके में ताजदार होटल में रूका था ।
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।