बिहार : खेत से युवक का शव बरामद
बिहार के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में खेत से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-06 13:08 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में खेत से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मिल्की गांव स्थित खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान इसी थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी गौतम कुमार (30) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।