नदी में बहे युवक का शव बरामद
मध्यप्रदेश के सागर जिले में पिछले 24 घंटे से बहे एक युवक का आज नदी में शव बरामद हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-26 16:38 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में पिछले 24 घंटे से बहे एक युवक का आज नदी में शव बरामद हो गया।
बंडा थाना पुलिस ने कहा कि बाखली नदी में बहे एक युवक का शव आज बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कल रात में कड़ता निवासी सुनील आदिवासी (34) मोटरसाइकिल पर विनायका स्थित ससुराल जा रहा था।
रात के समय में गनियारी गांव से निकली बाखली नदी पुल पर से बह रही थी। युवक ने उस पर से निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान वह बह गया।