चंदौली में होटल के एक कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक का शव
उत्तर प्रदेश में चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र में धर्मशाला रोड स्थित होटल के एक कमरे में आज एक 26 वर्षीय युवक का शव फंदे पर लटकता बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-06 15:44 GMT
चंदौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र में धर्मशाला रोड स्थित होटल के एक कमरे में आज एक 26 वर्षीय युवक का शव फंदे पर लटकता बरामद किया गया।
पुलिस ने कहा कि एक युवक गत रविवार को धर्मशाला रोड स्थित होटल में आया था। वह अपने कमरे से काफी समय से नहीं निकल था। सुबह जब उसके कमरे से दुर्गंध आने लगी तो होटल कर्मियों ने उसे खोला और देखा कि युवक फंदे से लटका हुआ है।
होटल कर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसकी जांच की जा रही है। युवक की शिनाख्त दानापुर बिहार निवासी विक्की सोनी के रूप में हुई है।
हालांकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।