अस्पताल परिसर के पास मिला नवजात का शव
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जिला मेडिकल कॉलेज के पास स्थित पुराने शौचालय के पास आज सुबह श्वान के द्वारा नवजात बच्ची के शव को नोंच कर खाने का मामला प्रकाश में आया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-10 18:20 GMT
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जिला मेडिकल कॉलेज के पास स्थित पुराने शौचालय के पास आज सुबह श्वान के द्वारा नवजात बच्ची के शव को नोंच कर खाने का मामला प्रकाश में आया है।
बसंतपुर पुलिस चौकी प्रभारी ठगीया ने बताया कि नवजात बच्ची के शव को श्वान के मुंह से छुड़ाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्वान ने बच्ची के एक हाथ व एक पैर तथा नॉल इत्यादि को खा लिया है।
इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।