शिकायत के बाद डीडीसीए कर्मचारी की मौत, परिवार ने लगाए डीडीसीए पर आरोप

दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के कर्मचारी रतन सिंह की मौत का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है;

Update: 2017-04-29 11:30 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के कर्मचारी रतन सिंह की मौत का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। 
रतन सिंह की मौत को लेकर कल उनका पूरा परिवार जहां आईपी स्टेट थाने व डीडीसीए पहुंचा, तो वहीं डीडीसीए कर्मचारी संघ ने भी रतन सिंह की मौत पर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए जांच की मांग की है। 

दरअसल, 25 अप्रैल की रात को कोटला स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम से एलईडी टीवी ले जाने की बात कहते हुए डीडीसीए ने 26 अप्रैल को उनके खिलाफ आई पी स्टेट थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया था, क्योंकि 25 अप्रैल को सीसीटीवी में रतन सिंह को ड्रेसिंग रूम से एक 32 इंच का टीवी ले जाते हुए देखा गया था। पूरे मामले में पुलिस उनसे कोई पूछताछ करती, इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। 

27 अप्रैल को डाक्टरों ने पोस्टमार्टम करने के बाद मौत का कारण हार्डअटैक बताया, क्योंकि जब 26 अप्रैल को डीडीसीए के अधिकारी सीके भारद्वाज आईपी स्टेट में मामला दर्ज करवाने के बाद रतन सिंह के बेटे पंकज से की, उन्होंने टीवी डीडीसीए के स्टोर रूम में रखे होने की बात कही थी, लेकिन जब तक इस बात का खुलासा होता उनके पिता की मौत हो चुकी थी। 

इसी मामले को लेकर कल रतन सिंह के पुत्र पंकज अपने परिवार के साथ सुबह करीब 11 बजे डीडीसीए पहुंचे, जहां उन्होंने स्टोर खोलकर टीवी होने की बात कही थी। सुबह डीडीसीए के पदाधिकारियों, मीडिया और उनके परिवार के सामने स्टोर रूम का दरवाजा खोला गया तो पाया कि वीडियों कॉन का वह टीवी स्टोर में ही रखा हुआ है। 

अब डीडीसीए कर्मचारी एसोसिएशन में इस बात को लेकर हंगामा हो गया है, तो वहीं रतन सिंह के बेटे ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए आईपी स्टेट थाने में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। हालांकि पुलिस अधिकारी पंकज की शिकायत पर अलग से मामला दर्ज करने की बजाए डीडीसीए द्वारा लिखवाई गई शिकायत में ही उनकी बात दर्ज करने की बात कर रहे हैं। पंकज ने डीडीसीए व उनके अधिकारियों के खिलाफ रतन सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। 

दूसरी तरफ डीडीसीए के सहसचिव दिनेश शर्मा और कर्मचारी संघ के सचिव सुनील शर्मा ने रतन सिंह की मौत को लेकर जांच करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News