अवैध कब्जों पर चला डीडीए का बुलडोजर
जीडीए इन दिनों अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए सख्त रवैया अपना रही है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-08 13:35 GMT
गाजियाबाद। जीडीए इन दिनों अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए सख्त रवैया अपना रही है। अफसर स्वयं खुद की निगरानी में जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए चला रहे यह अभियान शनिवार को जीडीए के ओएसडी दयानंद प्रसाद की देखरेख में इंदिरापुरम में जबरदस्त तोड़फोड़ की गई। शक्ति खंड 4 में एसटीपी प्लॉट के पास खाली पड़े प्लॉट लगभग 1600 स्क्वायर मीटर पर बनाईं गई अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर मजिस्ट्रेट इन्दुप्रकाश, एसओ इंदिरापुरम पीएसी के साथ में मौजूद रहे। एन्फोर्समेंट इंचार्ज 1,5,6,7,8 अपने अवर अभियंता और सहायक अभियंता के साथ भी मौके पर थे।