दिल्ली में डीसीपी दफ्तर ईओडब्ल्यू का छापा, महिला दरोगा फरार
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को बाहरी दिल्ली के डीसीपी कार्यालय की अकाउंट्स शाखा पर छापा मारा;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-02 15:27 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को बाहरी दिल्ली के डीसीपी कार्यालय की अकाउंट्स शाखा पर छापा मारा।
इस दौरान उन्हें पुलिस फंड के लाखों रुपये की हेराफेरी का पता चला। इस छापे की पुष्टि ईओडब्लयू के विशेष आयुक्त सतीश गोलचा ने की है।
सतर्कता शाखा ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक महिला सब-इंस्पेक्टर सहित दो लोग फरार हैं।